राष्ट्रीय एकता दिवस पर आईएसबीएम में समारोह, विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का किया संचार

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आईएसबीएम में समारोह, विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का किया संचार
रायपुर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक प्राध्यापक विकास सिंह गौतम के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने एकता में शक्ति विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और युवाओं की भूमिका पर प्रभावशाली संदेश दिया गया।
नाटक के बाद विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशी राठौर ने कुशलता से किया। अंत में डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार तथा रजिस्ट्रार बी पी भोल. ने आयोजन टीम और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करते हैं।



