राजधानी पहुंचे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा

राजधानी पहुंचे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर पहुंचने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि “छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।



