छत्तीसगढ़
राजधानी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने गुनगुनाया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया

राजधानी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने गुनगुनाया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन पर राज्य गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार गूंजा। गीत की धुन सुनते ही यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई और कई लोगों ने मोबाइल निकालकर उस पल को कैद कर लिया। बता दें कि राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में यह आयोजन विशेष रूप से किया गया। जैसे ही स्टेशन पर राज्य गीत बजा, लोगों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और कुछ ने खुद भी साथ-साथ गुनगुनाया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया। सोशल मीडिया पर भी इस पल के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।



