स्तुति कविंद्र जैन को मिला मनोविज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक

गुजरात के राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय बड़ौदा में हुआ 74 वाँ दीक्षांत समारोह
धमतरी (प्रखर) महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय बड़ौदा में विगत 8 नवंबर को आयोजित 74 वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। समारोह में अलग अलग विषयों/ संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 200 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं विशिष्ट अतिथि गुजरात के उच्च शिक्षा मंत्री प्रद्युमन गनु भाई वाजा के साथ साथ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राजमाता महारानी शुभांगिनी राजे गायकवाड़, कुलपति प्रो बालचंद भानगे के करकमलों से विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। धमतरी की बेटी स्तुति कविंद्र जैन को मनोविज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन ( प्रथम स्थान ) के लिए स्व. प्रोफेसर टी के एन मेनन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। स्तुति जैन वयोवृद्ध भाजपा नेता गजराज जैन की पौत्री तथा कविंद्र जैन की सुपुत्री है। स्तुति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टैलेंट पब्लिक स्कूल धमतरी से पूर्ण की, हायर सेकेंडरी मैनोनाइट इंग्लिश स्कूल से तथा स्नातक की पढ़ाई बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय से पूर्ण की। स्नातकोत्तर हेतु उसने महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय बड़ौदा में खेल मनोविज्ञान विषय चुना और पूरे विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उसे एक गरिमामय समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। समारोह के पश्चात सभी गोल्ड मेडलिस्ट के सम्मान में कुलपति महोदय के आवास पर ” वी आर प्राउड ऑफ यू” कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों एवं उनके पालकों ने कुलाधिपति राजमाता महारानी शुभांगिनी राजे गायकवाड़ से मुलाकात की तथा विद्यार्थियों के सम्मान में रात्रि भोज का कार्यक्रम भी रखा गया। राजमाता ने छत्तीसगढ़ से आकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्तुति को विशेष रूप से आशीर्वाद प्रदान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि बिटिया स्तुति का चयन हाल ही में जमशेदपुर की ख्याति नाम नोएल टाटा हॉकी अकादमी के खेल मनोवैज्ञानिक के रूप में हुआ है। जहां से आने वाले कॉमन वेल्थ खेलों तथा ओलिंपिक के युवा खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं। उसकी इस सफलता पर परिवार की ओर से, संपूर्ण जैन समाज की ओर से , गुरुजनों की ओर से तथा नगरवासियों की ओर से लगातार बढ़ाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। निःसंदेह स्तुति ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने नगर तथा प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने का कार्य किया है। उसकी यह उपलब्धि आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।



