पारिवारिक विवाद का बच्चों पर असर, मासूम ने अपने ही भाई और बहन को कुएं में धकेला, मौत

पारिवारिक विवाद का बच्चों पर असर, मासूम ने अपने ही भाई और बहन को कुएं में धकेला, मौत
खैरागढ़। पारिवारिक विवाद के असर से दो मासूमों की जिंदगी चली गई। 13 साल मासूम ने अपने पारिवारिक भाई बहन को कुँए में ढकेल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। दिल को झकझोर देने वाली यह घटना प्रदेश के खैरागढ़ जिले से सामने आई है। पुलिस ने मासूम को अपनी कस्टडी में लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला की कि इन दो परिवारों का प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण उनके माता-पिता बच्चों को आपस में खेलने भी नहीं दिया करते थे। पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि 4 साल के मृतक ने अपनी 13 साल की बहन को किसी बात को लेकर चिढ़ा दिया, इस बात को लेकर वो उससे गुस्सा थी। जिसके बाद वो घर के पास कुएं के पास खेल रहे थे और इसी दौरान 13 साल की मासूम ने अपने भाई को कुएं में धकेल लिया। ये घटना उसकी 1.5 साल की बहन ने देख ली और वो रोने लगी। जिसके बाद बड़ी बहन ने अपने पास रखे रूमाल से उसका भी मुंह बांधा और उसे कुएं में धकेल दिया। पुलिस ने 13 साल की मासूम को अपनी कस्टडी में ले लिया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आधिकारिक रूप से अपना कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पूरे मामले को लेकर जल्द प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी कर रही है। जिसमें ये पूरी घटना को लेकर मासूम की साइकोलॉजी का खुलासा होगा।



