छत्तीसगढ़
इष्ट देव और महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने पर अमित बघेल की तलाश में पुलिस, गिरफ्तारी जल्द

इष्ट देव और महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने पर अमित बघेल की तलाश में पुलिस, गिरफ्तारी जल्द
रायपुर। इष्ट देव, भगवान और महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। रायपुर पुलिस को उसकी तलाश है। राजधानी के थाना देवेंद्र नगर और कोतवाली थाना में दर्ज एफआईआर के आरोपी अमित बघेल को पुलिस टीम रविवार को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची। घर के बाहर पुलिस तैनात रही। बताया जा रहा है कि अमित बघेल पीछे के रास्ते से कूदकर भाग निकले। मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह स्वीच ऑफ था। पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
बता दें कि रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। उसी संबंध में गिरफ्तारी की जानी है। बीती रात उनके करीबियों के घर दबिश दी गई। प्रदेश में उनकी तलाश में अलग-अलग टीमें जुटी हैं। साथ ही प्रदेश के बाहर भी टीम भेजी गई है। एसएसपी ने एक वीडियो संदेश जारी कर पूरे मामले पर जानकारी दी और सर्व समाज से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक सौहार्द्र को न बिगाड़ें। पुलिस द्वारा अपने कानूनी दायित्वों का पालन करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर भरोसा रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।
बता दें कि विगत दिनों राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में वीआईपी चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी मनोज कुर्रे जिसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया वह पकड़ा गया। इस दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके बाद अमित बघेल के खिलाफ प्रदर्शन हुए और मामले में एफआईआर दर्ज की गई। आरोप में पुलिस अमित बघेल की तलाश कर रही है।



