राष्ट्रीय

दिल्ली में विस्फोट के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी, अब तक 12 की मौत, प्रधानमंत्री भूटान दौरे पर

दिल्ली में विस्फोट के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी, अब तक 12 की मौत, प्रधानमंत्री भूटान दौरे पर

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार की शाम हुए विस्फोट के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार शाम को रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए और कई गाडिय़ां जल गईं। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया है। एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है। कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी और उसे हिरासत में लिया गया है। घटना पर पीएम ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

वहीँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और एनआईए के डीजी सदानंद वसंत शामिल हुए। जम्मू और कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली धमाके के बाद की स्थिति पर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया।

गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक आज

दिल्ली कार विस्फोट के बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक लालकिले ब्लास्ट को लेकर मंगलवार को गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस हाई लेवल बैठक में सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अधिकारियों के मौजूद रहेंगे। देश की शीर्ष एजेंसियां कार विस्फोट की पूरी गहनता से जांच में जुटी है।

कार की जानकारी
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, ये ब्लास्ट एक आई ट्वेंटी कार में हुआ था। दिल्ली पुलिस ने पार्किंग में जाते हुए और निकलते हुए कार का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। इस फुटेज में संदिग्ध अकेले दिखाई दे रहा है। उसके बाद दरियागंज की तरफ का रूट देखा जा रहा हैं। कुल मिलाकर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। उसके अलावा टोल प्लाजा की फुटेज भी चेक किया जा रहा है। कार के संभावित रूट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच एजेंसियां विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार का रूट पता करने की कोशिशें कर रही हैं। विस्फोट से पहले कार कई घंटे तक लाल किला इलाके में ही एक कार पार्किंग में खड़ी रही थी। शाम में कार को पार्किंग से निकाला गया और कुछ देर बाद ही उसमें धमाका हो गया।

धमाके में मारे गए छह लोगों की पहचान हुई
दिल्ली धमाके में मारे गए 12 लोगों में से छह की पहचान हो गई है। तीन शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। एहतियातन दिल्ली मेट्रो के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक और चार को बंद कर दिया गया है। साथ ही लाल किले जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और लाल किले में भी आम जनता की एंट्री बंद कर दी गई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही हैं। बीती रात हुए धमाके के बाद पुलिस ने शुरुआत में विस्फोटक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में जांच के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जिम्मेदार को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा : राजनाथ सिंह

दिल्ली ब्लास्ट केस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। जांच की जानकारी जल्द सार्वजनिक करेंगे। धमाके के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। राजनाथ सिंह ने कहा, कल दिल्ली में हुई दुखद दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस गहन दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और सांत्वना प्रदान करें। उन्होंने कहा, मैं अपने सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं। जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मैं देशवासियों को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जि़म्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

एजेंसियां जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी : अमित शाह
दिल्ली विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई आई ट्वेंटी कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए टीम, एसपीजी टीम और एफएसएल टीम तेज़ी से सभी जांच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियां जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी। विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी।

मस्जिद के पास पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही थी कार

दिल्ली को दहलाने वाले कार ब्लास्ट की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। धमाके वाली जगह के आसपास के सीसीटवी खंगालने पर नई जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिस हुंडई आई ट्वेंटी कार में धमका हुआ है, वो वारदात से पहले एक मस्जिद के पास पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी रही थी। धमाके से पहले एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में कार सुनहरी मस्जिद के पास सडक़ पर जाती दिखी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार ने 10 नवंबर की दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में प्रवेश किया। शाम 6:48 बजे पार्किंग से निकली। इसके महज चार मिनट बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ। धमाके की चपेट में आसपास खड़े कई और वाहन भी आ गए।

भूटान में पीएम मोदी ने दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त किया, राजा के बर्थडे में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे हैं। भूटान की राजधानी थिम्फू के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भूटान सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी 11-12 नवंबर को भूटान दौरे पर रहेंगे। इस दौरे से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें’ जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने भूटान में दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त किया। भूटान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली धमाके की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीडि़त परिवारों का दुख समझता हूं। दिल्ली ब्लास्ट ने सभी को व्यथित किया। पूरा देश पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है और जो भी इस धमाके के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button