
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, मौत की अफवाह पर पत्नी हेमा ने लगाई फटकार
मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार सुबह मीडिया में उनके निधन की खबरें चला दी गई थीं। धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र की हालत अभी स्थिर है वहीं पत्नी हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई। हेमा मालिनी ने मौत की अफवाह का खंडन करते हुए लिखा, जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजि़म्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।
तबियत खऱाब होने पर अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आज सुबह अफवाह सामने आई कि उनका निधन हो गया है। इस पर अब उनकी बेटी ईशा देओल ने पुष्टि की है कि धर्मेन्द्र की हालत में सुधार हो रहा है और वो जिंदा है। ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद।’ इससे पहले सनी देओल और हेमा मालिनी ने भी रिलीज जारी कर कहा था कि वो अभी स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं।



