छत्तीसगढ़

अयोध्या कप बॉक्स क्रिकेट : देर रात तक चला रोमांच, जितेश चैलेंजर बना चैंपियन


शर्मा परिवार के अनूठे आयोजन में शहरवासियों ने उठाया खेल का भरपूर लुत्फ़

धमतरी(प्रखर) शहर में पहली बार आयोजित अयोध्या कप बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता ने देर रात तक रोमांच का ऐसा माहौल बनाया कि खेलप्रेमी दर्शक अंतिम गेंद तक मैदान में जमे रहे। धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए ख्यात शर्मा परिवार ने इस बार खेल के क्षेत्र में भी अनूठी पहल करते हुए युवा खिलाड़ियों को मंच देने का सराहनीय प्रयास किया।

खेल आपसी प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश देता है — राजेश शर्मा
आयोजन समिति के संरक्षक समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि खेल का मैदान ही वह पवित्र स्थान है जहां खिलाड़ी भावना के माध्यम से प्रेम, भाईचारा और एकता का सार्थक संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि शर्मा परिवार आगे भी शहरवासियों के सहयोग और आशीर्वाद से इसी तरह सकारात्मक आयोजनों की श्रृंखला को आगे बढ़ाता रहेगा।


फाइनल में कांटे की भिड़ंत — जितेश चैलेंजर ने जीता खिताब

फाइनल मुकाबला किंग्स राइडर और जितेश चैलेंजर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर किंग्स राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 58 रन बनाए। जवाब में जितेश चैलेंजर ने 9 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले यमन साहू ने 25 रन की नाबाद पारी के साथ 2 विकेट भी चटकाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।


डांसिंग अंपायर ने जमाया रंग

प्रतियोगिता का आकर्षण रहे ओड़िशा से आए नेशनल लेवल के मशहूर डांसिंग अंपायर। उनके अनोखे अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने खिलाड़ियों व दर्शकों दोनों का भरपूर मनोरंजन किया।


मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

समापन समारोह में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि खेल में हार-जीत एक प्रक्रिया है, लेकिन वास्तव में महत्वपूर्ण वह होता है जो खेलता है। खिलाड़ी इन भावनाओं को जीवन में उतारकर हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
कार्यक्रम में ठाकुर शशि पवार, निर्मल बरडिया, डॉ. प्रभात गुप्ता एवं निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।


आयोजन समिति का विशेष योगदान

टूर्नामेंट को सफल बनाने में यंगस्टर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रघुवीर बघेल, योगेश रायचुरा, महावीर पारख, नकुल शर्मा, रिंकू रजक, जयेश सर्वा एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अयोध्या कप बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता ने न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच दिया, बल्कि शहर में खेल के प्रति उत्साह और भाईचारे का नया संदेश भी स्थापित किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button