छत्तीसगढ़ विधानसभा : एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू, 25 वर्षों की यात्रा पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा : एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू, 25 वर्षों की यात्रा पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा एक दिवसीय का विशेष सत्र मंगलवार को शुरू हुआ। सबसे पहले स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने दिवंगत पूर्व सदस्यों का उल्लेख किया। जिस पर सदन ने रजनीताई उपासने, बनवारी लाल अग्रवाल, राधेश्याम शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के 25 साल के संसदीय इतिहास को याद किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में आयोजित होने वाले विशेष सत्र का विषय पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित विषयों पर चर्चा रखा गया है। इस सेशन के दौरान प्रदेश की 25 वर्षों की पॉलिटिकल, सोशल और अन्य क्षेत्रों में विकास यात्रा को याद किया जाएगा। इस दौरान सभी विधायक 25 वर्षों की यात्रा का अनुभव शेयर करेंगे।



