केंद्रीय कृषि मंत्री के आगमन पर आम जनता की सहभागिता की अपील

पीएम किसान सम्मान निधि का आवंटन क्षेत्र के लिए सौभाग्य : विजय मोटवानी
धमतरी। जिले में कल आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। यह राशि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा एक संयुक्त जिला स्तरीय समारोह में जारी की जाएगी।
नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के सभापति एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने इस कार्यक्रम में अधिकतम जनभागीदारी की अपील की है। उन्होंने बताया कि 40 वार्डों के पार्षदों के माध्यम से ग्रामीणों और शहरवासियों को बड़े पैमाने पर आमंत्रित किया जा रहा है।
विजय मोटवानी ने कहा कि “किसान सम्मान निधि का वितरण किसानों के लिए आर्थिक संबल का कार्य करता है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान जैसे जनप्रिय नेता का धमतरी आगमन पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य का अवसर है।”
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन से धमतरी, जिसे धान का कटोरा कहा जाता है, को नई पहचान मिलेगी। यह कार्यक्रम उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
नगर निगम सभापति ने आम जनमानस से इस गरिमामय अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम



