शिवराज मामा के दौरे से धमतरी की जनता निराश : विशु देवांगन

उम्मीदों पर फेरा पानी, बिना किसी परियोजना की सौगात दिए लौटे केंद्रीय कृषि मंत्री
धमतरी(प्रखर)किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल होने धमतरी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर निगम धमतरी के उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने कहा कि जिले की जनता को इस दौरे से बड़ी उम्मीदें थीं। लोगों को आशा थी कि मंत्री जी धमतरी के विकास हेतु कोई ठोस घोषणा करेंगे और नई परियोजनाओं की सौगात देंगे। किंतु पूरे कार्यक्रम में शहर हित से जुड़ी एक भी नई घोषणा न होने से जनता स्वयं को ठगा और छला हुआ महसूस कर रही है।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि मंत्री के आगमन के दौरान शहर का यातायात बाधित रहा, आम नागरिकों को भारी असुविधा उठानी पड़ी, वहीं छोटे फुटकर व्यवसायियों की ठेला–दुकानों को हटाया गया, जिससे उनकी दैनिक आजीविका प्रभावित हुई। जनता ने विकास की उम्मीद में संयम रखा, परंतु मंत्री जी ने धमतरी को बिना किसी सौगात के लौटकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने कहा कि यह पूरा आयोजन केवल दिखावा, शोबाज़ी और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का उदाहरण बनकर रह गया। धमतरी जैसे महत्वपूर्ण जिले को जहाँ विकास कार्यों की सख्त आवश्यकता है, वहाँ मंत्री जी द्वारा एक भी परियोजना या जनहितकारी घोषणा न किया जाना बेहद निराशाजनक है।
अंत में श्री देवांगन ने कहा कि धमतरी की जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि यदि केंद्रीय मंत्री का दौरा शहर के विकास को गति नहीं देता, तो ऐसे दौरों का वास्तविक उद्देश्य क्या रह जाता है?



