एटीएस ने आईएसआईएस से संबंध रखने वाले 4 संदेहियों को पकड़ा

एटीएस ने आईएसआईएस से संबंध रखने वाले 4 संदेहियों को पकड़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने आईएसआईएस से संबंध रखने वाले 4 संदेहियों को भिलाई में पकड़ा है। मामले में एटीएस के अधिकारीयों ने अभी कुछ नहीं कहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।
बता दें कि इसके पूर्व एटीएस ने आईएसआईएस के लिए काम करने वाले दो नाबालिगों को राजधानी रायपुर के टिकरापारा से एक और भिलाई से दूसरे को पकड़ा था। देश विरोधी गतिविधियों के पुख्ता सबूत मिले। दोनों नाबालिग पाकिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के इशारे पर काम कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से देशविरोधी गतिविधियां चला रहे थे। बता दें कि पाकिस्तान स्थित आईएसआईएस मॉड्यूल भारत को अस्थिर करने और साइबरस्पेस के माध्यम से आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने के लिए फर्जी पहचान वाले सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था। पाकिस्तानी हैंडलर कथित तौर पर भारतीय युवाओं और किशोरों को निशाना बनाने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, भारत विरोधी गतिविधियों को भडक़ाने और हिंसक उग्रवाद और जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे।



