दिव्यांग मितानिन बुधयंतीन कुर्रे सम्मान पाकर हुई भावुक माध्यम बने निगम सभापति तथा पार्षद

सेवा के जुनून ने दिव्यंगता को मात देकर समाज के सामने प्रस्तुत किया उत्कृष्ट उदाहरण -:विजय मोटवानी
स्वास्थ्य के क्षेत्र की रीढ मितानिन बहनों का सम्मान से समाज स्वयं होता है सम्मानित -:राजेंद्र शर्मा
सम्मान का यह प्रेरणादाई कार्य सेवाभावी धरातल में कार्य करने के लिए करेगा सदैव मुझे प्रोत्साहित-:बुधंयतिन कुर्रे
धमतरी(प्रखर) अंतर्राष्ट्रीय मितानिन दिवस 23 नवंबर पर सेवा के क्षेत्र में अपने कार्य, व्यवहार तथा समर्पण एवं कर्त्तव्यपरायणता से एक नूतन अध्याय लिखकर पृथक पहचान बनाने वाली दिव्यांग बुद्धयंतीन कुर्रे को जब शाल, श्रीफल के साथ ही उसके सेवाभावी कार्यों को संपन्न करने के लिए आवश्यकता के अनुरूप गोदरेज अलमारी प्रदान करते हुए सम्मानित नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति विजय मोटवानी सहित पार्षदों की टीम द्वारा उनके घर पहुंच कर किया गया तो, वह यह सम्मान पाकर काफी अभिभूत होते हुए भावुक हो गई ,साथ ही खुशी में उनके आंखों से आंसू छलक पड़े और सहसा उसके मुंह से रूधें स्वर में यह शब्द निकल गये कि मैं आज के इस सम्मान से प्रोत्साहन पाकर आने वाले समय में,मैं अपने सेवाभावी कार्यों को करने के लिए समर्पित भाव एवं पूर्ण निष्ठा से करने के लिए सदैव प्रेरित होते रहूंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सेवा देते हुए अपने कर्तव्य निर्वहन कर रहे मितानिनों का सम्मान करते हुए यह शब्द स्वयं धन्य एवं सम्मानित हो जाता है।वही विजय मोटवानी ने कहा है कि आज जब समाज में सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की कमी महसूस की जा रही है ऐसे में हमारी बहन दिव्यांग बुद्धयंतीन कुर्रे द्वारा मितानिन के रूप में दी जा रही समाज की बुनियादी सुविधाओं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सेवा वास्तव में दिव्यागंता को पराजित करते हुए नूतन अध्याय लिखे जाने की ओर अग्रसर तो ही , इसके साथ समाजसेवी अनन्य क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मनोबल प्रदान करते हुवे प्रेरणादायक उद्धरण प्रस्तुत कर रहा है।
सम्मानित किए जाने के इस अवसर पर सभापति पिंटू यादव चंद्रभागा साहू कुलेश सोनी शैलेश रजक मुकेश शर्मा सीमा चौबे चांदनी कुर्रे द्रोपती जांगड़े अर्चना कुर्रे ट्विंकल कुर्रे वार्ड वासी उपस्थित रहे।



