नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट, महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल

नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट, महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल
सुकमा। सुकमा जिले के थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के गोगुंडा जंगल पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान एक महिला आरक्षक नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर गोगुंडा जंगल पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन ड्यूटी के दौरान जिला पुलिस बल की एक महिला आरक्षक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना में महिला जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है। वहीं इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में माओवादियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई थाना फूलबगड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।



