नेशनल हेराल्ड केस में नई एफआईआर, बढ़ीं सोनिया और राहुल गाँधी की मुश्किलें

नेशनल हेराल्ड केस में नई एफआईआर, बढ़ीं सोनिया और राहुल गाँधी की मुश्किलें
नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि नेशनल हेराल्ड केस में नई स्नढ्ढक्र दर्ज हो गई है। इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर आपराधिक साजिश का आरोप है। इस एफआईआर में उनके साथ 6 अन्य लोगों और 3 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। ये नई एफआईआर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज की है। आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी एजेएल यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को धोखाधड़ी से अपने कब्जे में लेने के लिए क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी की गई।
बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ये एफआईआर, 3 अक्टूबर को ईडी की शिकायत पर दर्ज हुई। फिर ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की थी। पीएमएलए की धारा 66(2) के तहत ईडी किसी एजेंसी से अनुसूचित अपराध दर्ज करने को कह सकती है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एफआईआर में आरोपियों के तौर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा और तीन अन्य लोगों का नाम है। इसमें आरोपियों के रूप में 3 कंपनियां- एजेएल, यंग इंडियन और डॉटेक्स मर्चेंडाइस प्राइवेट लिमिटेड भी हैं।



