प्रवेशोत्सव मे उत्साह व खुशी से खिले बच्चों के चेहरे

धमतरी — धमतरी जिले के संकुल केंद्र कोलियारी के सभी प्राथमिक शालाओ मे शाला पर्वेशोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही बच्चों के हाथो की प्रतीक चिन्ह लिया गया, शासन द्वारा प्रदत्त गानवेश और पुस्तक वितरण करते हुए शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार हेतु प्रण लिया गया। आंगना म शिक्षा कार्य क्रम के अंतर्गत माताओ को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। बच्चे, पालक व शिक्षक शिक्षाजगत के तीन आधार स्तम्भ है। शिक्षा के जीवन मे महत्व को बताते हुए संकुल प्राचार्य ने अपने वक्तव्य मे कहा, विधार्थियो की शाला मे नियमित उपस्थिति और नियमित अभ्यास से निश्चित रूप से शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार होगा।
कार्य क्रम मे संकुल प्राचार्य शिव भूषण सिंह मरकाम , भूपेंद्र तिवारी, संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू, के के देवांगन, शिव नारायण साहू, पंच राम बंजारे, शंकर लाल सोरी, सरस्वती साहू, राम स्वरूप नाग,ममता ठाकुर, महेंद्र कुमार ध्रुव, SRG प्रीति शांडिल्य, संकुल के सभी शिक्षक , सरपंच, पंच, जन प्रतिनिधि, पालक गण की सहभागिता रही।




