विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सभापति अखिलेश सोनकर ने पोलियो दिवस पर 2 बून्द बच्चे को पिलाकर शुभारम्भ किये

धमतरी विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में पोलियो उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने आमजन को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बताया गया कि नियमित पोलियो टीकाकरण से बच्चों को इस घातक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की सभी निर्धारित खुराकें अवश्य पिलाएं।
इस अवसर पर रैली, पोस्टर प्रदर्शन एवं जनजागरूकता संवाद के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “दो बूंद ज़िंदगी की” हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। वक्ताओं ने कहा कि भारत ने पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त कर लिया है, लेकिन सतत सतर्कता और टीकाकरण जारी रखना बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।



