रामकथा के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब की सौजन्य भेंट

धमतरी नगर में आयोजित भव्य रामकथा कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक से डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों और श्री कौशिक के बीच क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रमुख विषयों, सामाजिक सरोकारों, पत्रकारों की भूमिका तथा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर सार्थक चर्चा हुई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कौशिक ने रामकथा जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को समाज में संस्कार, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जनमानस को नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री निरंजन सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सह प्रभारी श्री प्रितेश गांधी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मीडिया क्लब के सदस्यों से आत्मीय संवाद किया और आपसी समन्वय को और मजबूत करने की बात कही।
डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रामकथा आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



