छत्तीसगढ़

रामकथा वाचक पं. अतुल कृष्ण महाराज से भेंट कर विधायक अजय चंद्राकर ने लिया आशीर्वाद


क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सच्चे, संस्कारवान और जनसेवा के प्रति समर्पित, इसलिए धमतरी धर्म-कर्म की नगरी के रूप में प्रसिद्ध : पं. अतुल कृष्ण


धमतरी(प्रखर)vनगर के गौशाला मैदान में आयोजित भव्य श्रीराम कथा महोत्सव के पावन अवसर पर मथुरा-वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पंडित अतुल कृष्ण महाराज से भेंट कर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर ने विधिवत आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूरा कथा पंडाल श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर नजर आया।
पंडित अतुल कृष्ण महाराज ने विधायक अजय चंद्राकर, रामकथा आयोजन समिति के प्रमुख पंडित राजेश शर्मा तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धमतरी क्षेत्र की सबसे बड़ी विशेषता यहां के जनप्रतिनिधियों और जनता में विद्यमान संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि जहां नेतृत्व सच्चा, सरल और धर्मपरायण होता है, वहां की जनता भी संस्कारवान होती है और धर्म-कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाती है। यही कारण है कि धमतरी आज राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है।
रामकथा वाचक पं. अतुल कृष्ण महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज भौतिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में रामकथा जैसे आयोजन लोगों को अपने मूल संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य, मर्यादा, त्याग और सेवा का आदर्श प्रस्तुत करता है, जिसे अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि रामकथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और संस्कार निर्माण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि धमतरी की धरती हमेशा से धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता की केंद्र रही है। यहां होने वाले धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को बल मिलता है। उन्होंने आयोजक समिति को सफल एवं अनुशासित आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान पंडित अतुल कृष्ण महाराज ने श्रीराम कथा के प्रसंगों के माध्यम से आदर्श परिवार, आदर्श समाज और आदर्श शासन की भावना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामराज्य की अवधारणा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी प्राचीन काल में थी।
रामकथा आयोजन के इस पावन अवसर पर राजेंद्र शर्मा, विजय मोटवानी, नीलेश लुनिया, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, सूरज शर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया और आयोजन की सराहना की।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button