महापौर रामू रोहरा मन की बात में वर्चुअली हुए शामिल

कहा – अधारी नवागांव वार्ड ही नहीं, धमतरी का कोई भी गांव और वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा
धमतरी(प्रखर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 129वें एपिसोड का अधारी नवागांव वार्ड में भव्य एवं वृहद आयोजन किया गया। साहू समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा अपनी व्यस्त जिम्मेदारियों के बावजूद वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और वार्डवासियों को विकास को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि उनका एक-एक क्षण जनता के नाम है और धमतरी शहर का कोई भी गांव या वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा।
महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार “वादे नहीं, परिणाम” की नीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तथा नगरीय निकाय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को लगातार विकासोन्मुखी स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हमने बनाया था, हम ही संवारेंगे” का संकल्प भाजपा सरकार पूरी मजबूती से निभा रही है।
उन्होंने बताया कि अधारी नवागांव वार्ड की वर्तमान समस्याओं और भविष्य के विकास को लेकर पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी द्वारा नगर निगम में पांच वर्षीय विकास का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया जा चुका है। इसके तहत नगरोत्थान मद से विकास कार्यों को शीघ्र गति मिलेगी। महापौर ने जानकारी दी कि 3 करोड़ रुपये की लागत से बठेना नहर बाईपास बीटी रोड का निर्माण टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा। इसके साथ ही 30 लाख रुपये की लागत से वर्षा जल निकासी का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि वार्ड में नए आंगनबाड़ी भवन, आकांक्षी शौचालय निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में कोई भी कच्चे या कवेलू वाले मकान का पात्र परिवार पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। इसके अलावा ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य आगामी छह माह में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद सड़कों और नई नालियों का निर्माण तेजी से शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि “आपकी एक आपत्ति देश को भविष्य की विपत्तियों से बचा सकती है।” उन्होंने कहा कि नए ड्राफ्ट में अवांछित नामों को हटाने और योग्य नागरिकों को जोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है। यह कार्य देशहित से जुड़ा है और इससे राष्ट्र के संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित होगा।
वार्ड पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती को स्मरण करते हुए कहा कि देश के पहले सर्वमान्य और निर्विवाद प्रधानमंत्री अटल जी थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का अपना वादा निभाया। आज छत्तीसगढ़ में जो शांति, विकास और समृद्धि दिखाई दे रही है, वह अटल जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा नेता शरद साहू ने कहा कि महज एक वर्ष के कार्यकाल में महापौर रामू रोहरा ने हाईटेक मोटर स्टैंड, ऑडिटोरियम, नालंदा परिसर, नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा नगर निगम क्षेत्र में नए बाईपास जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। यह इस बात का प्रमाण है कि आने वाले चार वर्षों में धमतरी विकास की नई मिसालें गढ़ेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में स्वास्थ्य और स्वावलंबन पर दिए गए संदेश को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होता है। जब देश का हर व्यक्ति अपने हुनर और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनेगा, तभी भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में मजबूती से खड़ा होगा।
अधारी नवागांव वार्ड में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री रेशमा शेख, बूथ अध्यक्ष शरद साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, बीएलओ-2 दयाशंकर श्रीवास्तव, संतोष साहू, गौतम साहू, गोपाल साहू, धनेश नवरंग, लुमेश साहू, रमन साहू, किरण साहू, भागबली साहू, होमेन्द्र बघेल, अविनाश साहू, श्रीमती लक्ष्मी टंडन, श्रीमती लक्ष्मी मराठा, श्रीमती रत्ना साहू, श्रीमती यामिनी साहू, अजय साहू, धनराज साहू, श्रीमती चित्ररेखा साहू, श्रीमती पूनम नार्वे, तरुण राव, अफजल रिजवी, प्रीत राम यादव, दीपक फूटान, नरेश ध्रुव सहित वार्ड के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।



