रामकथा स्थल पर बिलाई माता सेवादार समिति ने लिया आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी का आशीर्वाद

रामकथा के आयोजक पंडित राजेश शर्मा जी का भी बिलाई माता सेवादार समिति द्वारा विशेष रूप से अभिनंदन किया गया
धमतरी(प्रखर) रामलीला मैदान में चल रही भव्य और दिव्य रामकथा के दौरान बिलाई माता सेवादार समिति के सदस्यों ने विश्व प्रख्यात कथा वाचक आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी से ससम्मान भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने धमतरी शहर की आराध्य देवी मां बिलाई माता जी की तस्वीर महाराज श्री को भेंट करते हुए उन्हें रामकथा के सफल आयोजन एवं नगरवासियों के कल्याण हेतु शुभकामनाएं दीं।
आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने सेवादार समिति के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रामकथा भारतीय संस्कृति, मर्यादा और जीवन मूल्यों की अमूल्य धरोहर है, जो समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने धमतरी की धार्मिक आस्था, सेवा भाव और आयोजकों की श्रद्धा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।
इस अवसर पर रामकथा के आयोजक पंडित राजेश शर्मा का भी बिलाई माता सेवादार समिति द्वारा विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। समिति ने उन्हें मां बिलाई माता जी की प्रतिमा भेंट कर इस पुण्य रामकथा आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। पंडित राजेश शर्मा जी ने सभी सेवादारों, श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग, श्रद्धा और सेवा भाव के कारण ही इस प्रकार के भव्य धार्मिक आयोजन संभव हो पाते हैं।
रामकथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान संगीतमय भजनों, प्रवचनों और धार्मिक प्रसंगों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। रामकथा के माध्यम से समाज में सद्भाव, संस्कार और नैतिक मूल्यों को सशक्त करने का संदेश दिया जा रहा है।
बिलाई माता सेवादार समिति के सदस्य आर्यन सोनकर,रूद्र निकेतन यादव,गिरिराज साहू,नीलू साहू,सुशांत साहू, गौरव सोलंके,आदर्श ठाकुर,आशीष बंगानी उपस्थित थें



