छत्तीसगढ़

सर्वसुविधायुक्त हाईटेक शौचालय जनता को समर्पित, गोलबाजार क्षेत्र को मिली बड़ी राहत


महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में नगर विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम


धमतरी(प्रखर)शहर के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले एवं व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गोलबाजार क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही सार्वजनिक शौचालय की समस्या का स्थायी समाधान अब संभव हो सका है। स्थानीय व्यापारियों, ग्राहकों एवं दूर-दराज से रोजाना खरीदारी करने पहुंचने वाले सैकड़ों नागरिकों को लंबे समय से शौचालय सुविधा के अभाव में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस विषय को लेकर लगातार समाचार पत्रों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए जनहित में मांग उठाई जा रही थी।
नगर निगम धमतरी द्वारा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सराय स्कूल परिसर में सर्वसुविधायुक्त हाईटेक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्ण कर उसे आमजन को समर्पित किया गया। इस सुविधा का लोकार्पण नगर के महापौर रामू रोहरा द्वारा नगर निगम लोक निर्माण विभाग के सभापति विजय मोटवानी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोलबाजार क्षेत्र में वर्षों से सब्जी व्यवसाय कर रहे राम पटेल के हाथों नारियल फोड़कर कराया गया, जिससे आम नागरिकों की सहभागिता और भावनात्मक जुड़ाव भी झलका।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शास्त्री चौक से रामबाग के मध्य स्थित गोलबाजार क्षेत्र प्रतिदिन अत्यधिक भीड़ और यातायात दबाव वाला क्षेत्र है। यहां आने वाले नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं व्यापारियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की सुविधा अत्यंत आवश्यक हो चुकी थी। हाईटेक शौचालय के निर्माण से न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर की छवि भी स्वच्छ और सुव्यवस्थित रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार शहर के अन्य व्यस्त क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
नगर निगम लोक निर्माण विभाग के सभापति विजय मोटवानी ने कहा कि महापौर रामू रोहरा के मार्गदर्शन में नगर निगम धमतरी निरंतर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें, उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित रखें तथा शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने में अपना सहयोग दें।
हाईटेक शौचालय के शुरू होने से गोलबाजार क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम नागरिकों में विशेष उत्साह देखा गया। व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर होगी।
इस अवसर पर नरेंद्र रोहरा, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, श्यामलाल नेताम, विभा चंद्राकर, मेघराज ठाकुर, हेमंत बंजारे, नम्रता पवार, अज्जू दिसलहरे, कुलेश सोनी, पिंटू यादव, रोहिताश मिश्रा, सुरेश कलवानी, किशोर, संजय, मुकेश, राजा, मोहन, प्रतीक, मयंक, सोहन, कुमारीभाई, अंजू, कविता, रेशमा, मोनिका, श्याम, अनीता, सुशीला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button