प्रतिष्ठा एकादशी पर गौशाला मैदान में आज रात्रि सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर करेंगी भव्य राम काव्यपाठ

धमतरी (प्रखर) धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक चेतना का अद्भुत संगम आज रात्रि धमतरी शहर के गौशाला मैदान में देखने को मिलेगा, जब देश की सुप्रसिद्ध एवं ख्यातिलब्ध कवयित्री अनामिका अंबर भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित काव्यपाठ प्रस्तुत करेंगी। प्रतिष्ठा एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम शहर के धार्मिक इतिहास में एक अविस्मरणीय और गौरवशाली अध्याय के रूप में दर्ज होने जा रहा है।
राम कथा मंडप में आयोजित इस विशेष काव्यपाठ को लेकर श्रद्धालुओं, साहित्य प्रेमियों एवं धर्मानुरागियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अनामिका अंबर अपनी मधुर आवाज़, भावपूर्ण उच्चारण और रामभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं के लिए पूरे देश में विख्यात हैं। उनके काव्यपाठ से श्रोताओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में सहभागिता हेतु कवयित्री अनामिका अंबर के राजधानी रायपुर स्थित माना विमानतल पर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। आयोजन समिति के प्रमुख धर्मप्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा तथा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पं. राजेश शर्मा ने कहा कि प्रतिष्ठा एकादशी का यह दिन इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी पावन तिथि को भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठित हुए थे। ऐसे पुण्य दिवस पर रामकाव्य का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि अनामिका अंबर द्वारा प्रस्तुत रामकाव्य पाठ श्रद्धालुओं के हृदय में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का संचार करेगा तथा यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। यह कार्यक्रम धमतरी शहर की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करेगा।
सेवाभाव की अनुपम मिसाल : शशि साहू द्वारा निःशुल्क चाय सेवा
इस भव्य धार्मिक आयोजन में समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरणादायक झलक भी देखने को मिलेगी। शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक पर विगत तीन दशकों से अपने सुपुत्र योगेश के साथ चाय का ठेला लगाकर आमजन की सेवा कर रहीं शशि साहू ने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय सेवा प्रदान करने की घोषणा की है।
अपनी मधुर वाणी, सरल स्वभाव और सेवा भाव से लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखने वाली शशि साहू प्रतिदिन तड़के 4 बजे से आम जनता की सेवा में जुट जाती हैं। धर्मप्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने प्रतिष्ठा एकादशी के इस पावन अवसर पर रामकथा एवं रामकाव्य पाठ में सहभागिता करते हुए अपने जीवन यापन के साधन को भी सेवा का माध्यम बनाने का संकल्प लिया।
शशि साहू ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि उनकी चाय सेवा का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर के कर-कमलों से कराया जाए, ताकि यह क्षण उनके जीवन की अमूल्य स्मृतियों में सदा के लिए अंकित हो सके। आयोजक पंडित राजेश शर्मा एवं उनकी पूरी टीम ने उनके इस सेवाभाव का सम्मान करते हुए प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को लेकर नगरवासियों में उत्साह चरम पर है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गौशाला मैदान पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनने की अपील की है।



