रुद्रेश्वर महादेव में पूजा अर्चना कर निगम लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष ने दी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं

विकास का विजन नव वर्ष पर चढ़ेगी नया सोपान, शहर वासियों को समर्पित होगा ब्रॉड गेज, हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम-: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) नगर निगम में मेयर-इन -काउंसिल के लोक निर्माण विभागाध्यक्ष तथा आमापारा वार्ड के पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई क्षेत्र वासियों के साथ ही साथ नगर के आमजनमानस को देते हुए सभी के जीवन को मंगलमय बनाने हेतु भगवान भोले भंडारी से रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करते हुए प्रार्थना की है। श्री मोटवानी ने कहा है कि हम सभी के लिए हर्ष का समय है कि शहर के लोग आपसी प्रेम, भाईचारा, अपनापन को बढ़ाते हुए सार्वजनिक जीवन में कार्य करने हेतु हमें संबल प्रदान करते हैं और यही गौरवशाली परंपरा आगे भी सतत रूप से जारी रहे यही नववर्ष की सार्थकता होगी। दूसरी श्री मोटवानी ने बताया कि सार्वजनिक जीवन में एक जन प्रतिनिधि के रूप में निस्वार्थ सेवा का कारवां पूरे समर्पण भाव के साथ शहर की आम जनता से मिलकर नगर निगम के माध्यम से महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में आगामी समय में शहर वासियों को बड़ी रेलवे लाइन, सर्व सुविधा युक्त हाईटेक बस स्टैंड, युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए नालंदा परिसर, प्रतिभाओं को समुचित कला मंच देने के लिए ऑडिटोरियम समर्पित होगी। इसके साथ ही शहर के जो चंहुमुखी विकास हेतु सड़कों का चौड़ीकरण सहित नए मार्गों का निर्माण भी होगा।



