छत्तीसगढ़

कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, चालक का कटा पैर

कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, चालक का कटा पैर

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया है। गुरुवार को श्री राम मंदिर के आगे तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होने के बाद स्विफ्ट कार से जा टकराई। हादसे में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर बुरी तरह कुचला और कटकर अलग भी हो गया। जबकि कार में सवार लोग और सड़क से गुजर गए कई दुपहिया सवार बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से वीआईपी चौक की ओर फरार हो गया। नववर्ष का पहला दिन होने के कारण श्रीराम मंदिर के आसपास भारी भीड़ थी और वहां ट्रैफिक – पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात थे। हादसे के बाद वीआईपी रोड पर जाम लग गया। क्षतिग्रस्त ई रिक्शा में ड्राइवर फंसा हुआ था। दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। टीआई तेलीबांधा अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया कि घायल की हालत गंभीर है। इसलिए उसे तुरंत अस्पताल रवाना किया गया। उसका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्विफ्ट कार में सवार लोग बाल-बाल बचे. हालांकि गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button