कोड़ेगांव बी में पटेल मरार समाज ने श्रद्धा, भक्ति व सामाजिक एकता के साथ मनाई माँ शाकंभरी जयंती

माँ शाकंभरी के आदर्शों से ही समाज में सेवा, समरसता व संस्कारों का होता है विस्तार – श्रीमती मोनिका देवांगन
धमतरी(प्रखर)कोड़ेगांव बी में पटेल मरार समाज द्वारा अधिष्ठात्री देवी माँ शाकंभरी जयंती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक गरिमा के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को संगठित करने, संस्कारों को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक चेतना को जागृत करने का भी सशक्त माध्यम बना। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।
इस गरिमामयी आयोजन में भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत धमतरी की महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर पारंपरिक एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका देवांगन ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि माँ शाकंभरी अन्न, सेवा, परोपकार और करुणा की देवी हैं। उनके आदर्श मानवता को सशक्त दिशा प्रदान करते हैं। माँ शाकंभरी का जीवन संदेश देता है कि अन्नदान, जरूरतमंदों की सेवा और समाज में समरसता ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधते हैं तथा नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा, संस्कार और संगठनात्मक एकता से ही संभव है। पटेल मरार समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजनों का निरंतर आयोजन सराहनीय है, जिससे समाज में जागरूकता, भाईचारा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा मंडल गंगरेल अध्यक्ष श्री ऋषभ देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंगिरा ध्रुव, जनपद सदस्य उर्वशी ध्रुव, मंडल महामंत्री श्री चंद्रहास जैन, ग्राम सरपंच श्री जितेंद्र सिन्हा, मोगरागहन सरपंच श्री शैलेश नाग सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राधेश्याम पटेल, गया राम पटेल, अखिलेश पटेल, मनोज पटेल, अलख राम पटेल, राजाराम पटेल, सेवक राम पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
माँ शाकंभरी जयंती के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, विधिवत पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं सामाजिक विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और माँ शाकंभरी के जयकारों से आयोजन स्थल गुंजायमान होता रहा।
अंत में आयोजक पटेल मरार समाज द्वारा सभी अतिथियों, समाजजनों, मातृशक्ति एवं युवा साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



