अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री गिरी बापू का धमतरी आगमन, प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव में विशेष पूजन, निर्माण कार्य का किया अवलोकन

धमतरी(प्रखर) सिहावा क्षेत्र में आयोजित भव्य शिव कथा में कथा वाचन हेतु पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक श्री गिरी बापू रायपुर से सिहावा जाते समय कुछ समय के लिए धमतरी रुके। उनके आगमन की सूचना मिलते ही शहर में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया। श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमियों में उन्हें देखने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए विशेष उत्साह देखने को मिला।
धमतरी प्रवास के दौरान श्री गिरी बापू शहर के इतवारी बाजार स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र एवं अत्यंत प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचते ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका गरिमामय स्वागत किया गया। मंदिर समिति के सचिव नीलेश लुनिया, कोषाध्यक्ष मुकेश सुखवानी तथा ट्रस्टी दिलीप राज सोनी, गोपाल वाधवानी और कीर्ति शाह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं श्रीफल प्रदान कर श्री गिरी बापू का आत्मीय अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
श्री गिरी बापू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान बूढ़ेश्वर महादेव का विधिवत विशेष पूजन-अर्चन किया। उन्होंने पूजन के दौरान धमतरी नगर, प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में इस दौरान पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आए।
पूजन-अर्चन के पश्चात पूज्य बापू ने बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वर्तमान में चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, संरचना और प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों का संरक्षण एवं सुव्यवस्थित विकास हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव नीलेश लुनिया ने अपने बयान में कहा कि “बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर धमतरी का अत्यंत प्राचीन एवं आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। मंदिर को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से समिति द्वारा निर्माण एवं विकास कार्य कराया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री गिरी बापू का मंदिर आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से समिति को नए उत्साह और ऊर्जा की प्राप्ति हुई है।”
मंदिर दर्शन एवं निरीक्षण के पश्चात श्री गिरी बापू मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने भगवान शिव के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव तत्व मानव जीवन को सरल, संयमित और सकारात्मक बनाता है। उन्होंने कहा कि शिव कथा केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन को सही मार्ग पर ले जाने का साधन है। साथ ही उन्होंने सिहावा में आयोजित शिव कथा की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में सहभागी बनने का आह्वान किया।
श्री गिरी बापू के धमतरी आगमन से नगर में धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। उनके संक्षिप्त प्रवास के दौरान श्रद्धालुओं ने उनसे भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात श्री गिरी बापू सिहावा के लिए रवाना हुए, जहां उनके श्रीमुख से होने वाली शिव कथा को लेकर क्षेत्र भर के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और उल्लास बना हुआ



