छत्तीसगढ़
जेसीआई रायपुर नोबल का नववर्ष उत्सव, किया नए सदस्यों का स्वागत

जेसीआई रायपुर नोबल का नववर्ष उत्सव, किया नए सदस्यों का स्वागत
रायपुर। साथ मिलकर जुड़ते हैं, साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं। नववर्ष के शुभ अवसर पर जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन एंड न्यू मेंबर वेलकम गेट टुगेदर का आत्मीय एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने आपसी सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नववर्ष का स्वागत किया। साथ ही जेसीआई रायपुर नोबल परिवार में शामिल हुए नवसदस्यों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया, जो नई सोच और सेवा भावना के साथ संगठन से जुड़े। यह आयोजन संगठन की मजबूत फेलोशिप को दर्शाते हुए आने वाले वर्ष के लिए एक प्रेरणादायी और सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक बना।




