नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण, श्रद्धा, आस्था और सामूहिक सहभागिता का भव्य उत्सव

धमतरी (प्रखर) स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, गली नंबर–4 स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शन एवं पूजन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू विशेष रूप से शामिल हुईं और उन्होंने विधिवत मंदिर में दर्शन-पूजन कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
दर्शन उपरांत कॉलोनीवासियों एवं मंदिर समिति की ओर से श्रीमती रंजना साहू का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती साहू ने कहा कि नीलकंठ महादेव मंदिर आज केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि कॉलोनी एवं वार्ड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की परिकल्पना एवं उसकी सशक्त शुरुआत पूर्व पार्षद श्री सुशीला तिवारी जी द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ की गई थी। उनके सतत प्रयासों, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति समर्पण के कारण यह मंदिर आज एक सुंदर, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक स्वरूप में सभी के सामने है।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण तभी सार्थक होता है, जब उसमें समाज की सामूहिक सहभागिता हो। नीलकंठ महादेव मंदिर निर्माण में वार्डवासियों ने जिस तरह कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सहयोग किया, वह अनुकरणीय है। मंदिर निर्माण से लेकर आज नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठानों, पूजन, आरती एवं पर्व-त्योहारों के आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है और नागरिकों को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हो रहा है।
प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रीमती रंजना साहू ने सभी कॉलोनीवासियों एवं मंदिर समिति को बधाई देते हुए पूर्व पार्षद सुशीला तिवारी का सम्मान किया और उनके प्रयासों की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज को जोड़ने और संस्कारों को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में नगर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. हीरा महावर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा महेंद्र पंडित, राकेश साहू, चेतन हिंदुजा, पवन गजपाल, विनय जैन, हिमानी साहू, चंद्रभागा साहू, राजीव चंद्राकर, कोमल देवांगन, विभा चंद्राकर, जागेश्वरी साहू, देवेश अग्रवाल, रिक्की गनवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।मंदिर समिति की ओर से विद्याधर दीवान, नरेंद्र मिश्रा, एम.एन. तिवारी, धनंजय देवांगन, शैलेंद्र तरार, श्रीकांत वेरुलकर, सुरेंद्र शर्मा, सतेंद्र शर्मा, उमेश शाह, गुंजल सिन्हा, विशाल रामरख्यानी, ललित साहू, राहुल तलूजा, उदित माहेश्वरी, राजेश दलवी, सुमन दीवान, पूजा ठाकुर, सुरेखा वर्मा, शैल तरार, ललिता देवांगन, मनजीत खालसा, समर्थ शर्मा, बिट्टू महाडीक, पिंटू, नीरज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में भगवान नीलकंठ महादेव की सामूहिक महाआरती संपन्न हुई एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर शिवभक्ति के जयकारों से गूंजता रहा और वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।



