घड़ी चौक में भाजपा युवा मोर्चा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन

धमतरी(प्रखर) भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला धमतरी द्वारा नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में भव्य, गरिमामय एवं अनुशासित ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर ने किया। प्रातः निर्धारित समय पर राष्ट्रध्वज फहराया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।
ध्वजारोहण उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है, जो हमें हमारे संविधान, उसके मूल सिद्धांतों—न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व—की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सेवा, स्वच्छता, शिक्षा एवं सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन ही सशक्त और समृद्ध भारत की नींव है।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अनुशासनबद्ध तरीके से समारोह में सहभागिता निभाई। बड़ी संख्या में नगरवासी, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी वर्ग एवं मातृशक्ति की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण पूरी तरह राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रहित में समर्पण, सेवा और त्याग की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करने वाला रहा, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।



