छत्तीसगढ़

धान खरीदी मामले में कांग्रेस का चक्का जाम, संबलपुर नेशनल हाईवे में जूटे कांग्रेसी



एसडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म, किसानो की समस्या निराकरण नहीं होने पर आगे होगा उग्र आंदोलन

धमतरी (प्रखर) किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम किया संबलपुर नेशनल हाईवे में बड़ी संख्या कांग्रेसी और किसान जुटे जहाँ कुछ किसान धान से भरी बोरा लेकर भी पहुँचे थे। कांग्रेसियों ने कहा कि किसान चोर उचक्के नहीं हैं. कांग्रेस का आरोप था कि प्रशासन के लोग मनमाने ढंग से किसानों के घर जा रहे हैं, जबरदस्ती रकबा समर्पण कराया जा रहा है। कांग्रेस ने प्रशासन को आगामी दिनों मे व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में इससे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं. अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि धान खरीदी सत्र की शुरूआत से ही भारी अव्यवस्था बनी हुई है। किसानों को कभी टोकन जारी नही होने, कभी खरीदी सीमा की लिमिट घटाने और खरीदी केन्द्रों पर अव्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारणों से किसान महिनों से अपनी उपज बेचने के लिए भटकने मजबूर है। खरीदी प्रक्रिया को सुगम बनाने के बजाय भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों के ईमानदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा छोटे किसानों पर रकबा समर्पण हेतु चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज यहां बड़ी संख्या में ऐसे छोटे किसान उपस्थित है जिनको धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ो आवेदन प्राप्त हो चुके है जिनका धान प्रशासन के द्वारा खरीदा नहीं जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल जी को  ज्ञापन सौपते हुए विनम्र आग्रह करते हैं कि किसानों के साथ हो रहे घोर अन्याय को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को किसानों के हित में निर्णय लेने आदेशित करेंगे। ज्ञापन में प्रमुख मांगे टोकन सिस्टम में सुधार ऑनलाइन टोकन में आ रही तकनीकी दिक्कततो और ऑफलाइन टोकन बंद होने से किसानों को हो रहीं परेशानी को दूर करवाने, समय सीमा बढ़ाने की मांग धान खरीदी के लिए टोकन और खरीदी की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए, रकबा समर्पण पर रोक प्रशासन द्वारा किसानों पर जबरन रकबा समर्पण करने का दबाव बनाया जा रहा है इस पर रोक लगाया जाए जैसे अन्य मांगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, लक्ष्मी ध्रुव, पंकज महावर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, विपिन साहू, विजय देवांगन, प्रभात राव मेघावाले,   नीलम चंद्राकर, कविता बाबर, आनंद पवार, शारदा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष खिलेंद्र ध्रुव, योगेश शर्मा, गौतम वाधवानी, होमेन्द्र साहू विनीत बाफना, अनवर रजा, अखिलेश दुबे, देवव्रत साहू, विशु देवांगन, अंबिका सिन्हा, शास्त्री सोनवानी, अमरदीप साहू, करण चंद्राकर, आकाश गोलछा, कैलाश प्रजापति, बृजेश जगताप, डीहूराम साहू, श्री प्रभात राव मेघावाले, राजू साहू, कृष्णा मरकाम, उदित नारायण साहू, गोविंद साहू, अविनाश गौर, चंद्रहास साहू, राकेश मौर्या, कमल नारायण सिन्हा,  विक्रांत पवार, नीलमणि साहू, शिव चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, सूर्या नेताम, होमेश्वर साहू, डॉ. ओमप्रकाश सेन, मोतीराम यादव, श्रवण मरकाम, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रीतम साहू, मानिक साहू, तोमेश साहू, अविनाश वाल्मीकि, सूरज पासवान, विजेंद्र रामटेके, प्रभु दयाल साहू, योगेश्वर साहू, होरीलाल ओझा, चंद्रप्रकाश देवांगन, उत्तम साहू, हर नारायण साहू, रघुवीर रामटेके, प्रकाश पवार, योगेश मारकंडे, भारती चंद्रहास साहू, मोहन जांगड़े, एमन साहू, जितेंद्र साहू, पारसमणी साहू, गीतराम सिन्हा, खिलेन्द्र साहू, व्यास नारायण निषाद, टीकाराम साहू, केशव साहू, यालेश सिन्हा, चन्दन रजक, चित्रांश रजक, मुकेश साहू, प्रमोद कुंजाम, प्रमोद सिंह सोमनाथ साहू राजा बंजारे रामचंद्र साहू, देवेन्द्र देवांगन, वातांजलि गोस्वामी, गैदलाल साहू, वीरेंद्र साहू, रेमन साहू, भूपेंद्र वर्मा अयूब खान सचिन भंसाली, भानेन्द्र ठाकुर, प्रमोद कुंजाम, अभिषेक बंजारे, रामेश्वर साहू, कामराय साहू, तारेंद्र साहू, जानसिंह यादव, मिलन साहू, पंकज जोशी, घनश्याम साहू, बहुर सिंह साहू, धर्मपाल साहू, पूर्णेन्द्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, खेलन साहू,  राजेश साहू, उमेश साहू, शंकर साहू, बाल गोविंद साहू, कोमल सिन्हा, राजेंद्र साहू गुलाब साहू, भूपेश सिन्हा, गणेश साहू, पारसमणी साहू, दीपक साहू, सूरज लाल कुंजाम, रोहित पटौदी,  कमल नारायण सिन्हा, नारद  ध्रुव, संतोष नेताम, दुलेश मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button