धमतरी जिला न्यायालय को उड़ाने की धमकी भरा मेल, पुलिस ने की सघन जांच

धमतरी(प्रखर) धमतरी जिला न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार 28 जनवरी की सुबह न्यायालय के एनआईसी (NIC) ई-मेल पर धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर को उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।
धमकी की सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीम तत्काल जिला न्यायालय परिसर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के बैग भी चेक किए गए।
पुलिस द्वारा पूरे न्यायालय परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया अफवाह बताया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ सहित देश के कई न्यायालय परिसरों को इसी तरह की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि यह धमकी भरा मेल तमिलनाडु से हिंदी भाषा में भेजा गया है। मेल में जिला न्यायालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और डॉग स्क्वॉड व बम स्क्वॉड की सहायता से पूरे परिसर की जांच कराई गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन और अधिवक्ताओं से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



