अंबिकापुर, राजनांदगांव, जांजगीर और जगदलपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी

अंबिकापुर, राजनांदगांव, जांजगीर और जगदलपुर न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी
रायपुर। अंबिकापुर, राजनांदगांव, जांजगीर और जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी मिली है। ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद कोर्ट परसिर में हडक़ंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से परिसर खाली करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव, अंबिकापुर और जगदलपुर कोर्ट कार्यालय के ई-मेल पर सुबह के वक्त एक संदिग्ध ईमेल आया। इसमें दोनों कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
राजनांदगांव जिला न्यायालय को दूसरी बार धमकी भरा मेल आया है, जिसमें बम से कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला न्यायालय पर डॉग एस्कॉर्ट एवं बम स्क्वायड दोनों टीम पहुंची और जिला न्यायालय के जगह-जगह छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि 10:00 बजे के आसपास फिर एक मेल आया उसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
बता दें कि एक माह पहले ही एक और ऐसी मेल आया था, जिसमें राजनांदगांव जिला न्यायालय को बेम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं बिलासपुर जिला कोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने मीडिया को बताया कि जिला न्यायालय राजनांदगांव में बम लगाए जाने की सूचना अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेल के माध्यम से दी गई थी। जिसके बाद एहतियातन सीडीएस की टीम को तत्काल न्यायालय परिसर में चेकिंग की कार्रवाई की गई। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। मेल कहां से आया है इसकी पतासाजी की जा रही है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



