प्रदर्शनकारी रसोइयों के बीच नेताओं के भडक़ाऊ भाषण के बाद 500 से अधिक पर एफआईआर

आपत्तिजनक टिप्पणियां और नारेबाजी का मामला
राजधानी में रसोइयों ने किया था चक्काजाम, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ ने 29 जनवरी को ग्राम तूता रेलवे अंडरब्रिज के पास संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया था। अभनपुर थाना इलाके में हुए इस प्रदर्शन में कुछ नेताओं द्वारा भडक़ाऊ भाषण दिए गए। जिसके बाद आंदोलन उग्र हो गया। इसके बाद राम गुलाम के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारी नवा रायपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और वहां रैली निकालते हुए सडक़ पर बैठकर जाम कर दिया। यहाँ शासन-प्रशासन, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और नारेबाजी की गई। थाना प्रभारी अभनपुर की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रामराज कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष), मेघराज बघेल (प्रदेश सचिव), कचरा चंद्राकर (प्रदेश उपाध्यक्ष), सुनीता, उल्फी यादव, कन्हैया यादव (प्रदेश कोषाध्यक्ष), राम गुलाम ठाकुर सहित 500–600 अज्ञात सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2) और 191(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अभनपुर द्वारा रैली को अवैध बताते हुए बार-बार समझाइश दी गई कि मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने से आम नागरिकों को परेशानी होगी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने निर्देशों की अनदेखी की। सडक़ जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा।



