छत्तीसगढ़राजनीति

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी, दिया नारा- बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ी अंदाज में संबोधन शुरू कर कहा कि, छत्तीसगढ़ महतारी, माता बम्लेश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता महामाया, बाबा भोरमदेव, बाबा गुरू घासीदास के पावन भूमि के जम्मो दाई-बहिनी, सियान मन ल मोर जय जोहार। उन्‍होंने कहा, मुझे पता चला कि छत्तीसगढ़ में हादसा हुआ है। दो की मौत हुई है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी है।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए भारत सरकार काम कर रही। मुद्रा योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को राशि दी गई है। छोटे उद्योगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। पीएम मोदी ने कहा, ठेलों वालों की सहायता के लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाइ गई है। ग्रामीणों को रोजगार मिले, इसके लिए छत्तीसगढ़ को 25000 करोड़ से ज्यादा राशि भारत सरकार ने दिए हैं। आज 75 लाख हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे, उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है। भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं। आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस ने आदिवासी सेनानियों की हमेशा उपेक्षा की। हमने आदिवासी सेनानियों का सम्मान किया। 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। आज आदिवासी, पिछड़े, दलितों की पहली पसंद भाजपा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए माहौल बन चुका है। जनता ठान चुकी है कि इस बार कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है। छत्‍तीसगढ़ भाषा में बदलबो.. बदलबो.. ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो….के नारे के साथ अपने भाषण को समाप्‍त किया।

आदिवासी समाज कई अधिकार से वंचित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस केवल किसानों और आदिवासी को धोखा दे रही है। आज आदिवासी समाज कई अधिकार से वंचित है। ये भाजपा सरकार ने आदिवासी किसानों के लिए हजारों संस्थान खोले है। लेकिन सिकलसेल बीमारी को खत्‍म करने के लिए कांग्रेस को कभी आदिवासी समाज की समस्या की याद नहीं आई। अब इस बीमारी से आदिवासी समाज को मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत की गई है। हम देशभर में स्क्रीनिंग की सुविधा बढ़ा रहे हैं। ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी इसे फैलने से रोका जा सके। जब तक यहां भाजपा सरकार रही, तब तक यहां तेजी से घर बने। जैसे ही कांग्रेस सरकार आई घर बनाने की रफ्तार पर रोक लग गई है। हम पैसा दिल्ली से भेजते हैं, लेकिन यहां लाखों घरों को कांग्रेस सरकार ने रोकर रखा है। जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी गरीबों के घर बनने का काम तेज होगा।

छत्तीसगढ़ निर्माण में भाजपा की बड़ी भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में विजय संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ निर्माण में भाजपा की बड़ी भूमिका रही है। अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के लिए अहम है। छत्‍तीसगढ़ के विकास में एक पंजा दीवार बनकर खड़ा है। ये कांग्रेस का पंजा है। छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही। छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है और जरूरतों को जानती है। आज दिल्ली से भाजपा सरकार पूरी ताकत लगा ताकत लगा रही है। 7600 करोड़ के लोकार्पण किया।

भाजपा गरीब की चिंता करने वाली पार्टी, कांग्रेस गरीब की सबसे बड़ी दुश्मन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के 6600 करोड़ रुपये से अधिक यहां के करीब 40 लाख किसानों को मिला। ये हैं भाजपा की असली गारंटी। भाजपा गरीब की चिंता करने वाली पार्टी है। लेकिन कांग्रेस गरीब की सबसे बड़ी दुश्मन है। भाजपा सरकार ने दिल्ली से जो योजना शुरू करवाई, उसमें भी यहां कि कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगा देती है। पीएम आवास योजना इसका उदाहरण है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए 12 लाख घर बनाने की तैयारी की थी। भाजपा की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है। गरीबों को आज भी राशन दिया जा रहा है ये भाजपा की असली गारंटी है। भाजपा गरीब की चिंता करने वाली पार्टी है। मगर कांग्रेस गरीबों की विरोधी है। गरीबों के लिए घर कांग्रेस नहीं बना पाई। पैसा दिल्ली से आता है मगर यहां कांग्रेस ने घर रोक दिया। ये पंजा हटते ही सारी गारंटी आपको मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी का प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में स्वागत है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button