छत्तीसगढ़

दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है कंडेल का अर्धनिर्मित पूल — रामू रोहरा

दो साल से पुल निर्माण है अधूरा ग्रामीणों का आवागमन,बच्चो की शिक्षा व मरीजों का उपचार हो रहा प्रभावित

पुल निर्माण में देरी से 500 एकड़ खेत हुआ जलमग्न,किसानो के नुकसान की कौन करेगा भरपाई ?

गौरव ग्राम कंडेल में अधूरे पुल निर्माण का भाजपा प्रदेश मंत्री ने ग्रामीणों व् भाजपाइयों के साथ किया निरीक्षण

धमतरी — भूपेश सरकार विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठग रही हैं.हवाहवाई दावों की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही कहानी बया कर रही है.ऐसा ही हाल धमतरी विधानसभा अंतर्गत गौरव ग्राम कंडेल में है जंहा विगत दो सालो से पुल का निर्माण अधूरा है जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.श्री रोहरा ने आज भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर,खेदुराम साहू ,बसंत साहू,शिवराम साहू,हिंसा राम साहू, इंदल साहू,वेदव्यास साहू,चंद्रहास साहू, गिरधर सार्वा ,ढालसिंह निर्मलकर,यतीश भूषण श्रीवास्तव केशव साहू,हीरामणि अग्रवाल ,परमेश्वर साहू ,रविकांत साहू ,गिरीश साहू ,धनेंद्र साहू ,संग्राम निर्मलकर आदि के साथ कंडेल में निर्माणधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे.रामू रोहरा को ग्रामीणों ने पीड़ा बताई जिस पर उन्होने कहा कि उक्त पुल दो साल से अधूरा है लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है.लेकिन निर्माण में देरी का खामयाजा ग्रामीणों,किसानो को भुगतना पड़ रहा है.उक्त पुल निर्माण में देरी से आसपास के लगभग 500 एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? किसान हितैषी होने का ढोंग करने वाले भूपेश सरकार और कांग्रेसी को किसानो की यह व्यथा नजर नहीं आ रही है.यह पुल गौरव ग्राम कंडेल को ग्राम देवपुर और छाती से जोड़ता है लेकिन निर्माण अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इस मार्ग से होकर लगभग 1500 स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते है पूल अधूरा होने से उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है.इसी मार्ग पर उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित है अधूरे पूल निर्माण से मरीजों बुजुर्गो को अन्यत्र लम्बे मार्ग से उपचार हेतु जाना पड़ता है.ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है. उक्त कार्य पूर्ण करने का समय खत्म हो चुका है उसके बाद भी विभाग मौन है .ऐसे में यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाये तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी?

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button