
रायपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं के नग्न प्रदर्शन की चर्चा देशभर में हो रही है। विधानसभा रोड पर सत्र के पहले दिन हुई इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। नग्न प्रदर्शन का वीडियो देशभर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वहीँ इसका मैसेज अच्छा नहीं गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कल रात जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों को तलब किया। वहीं, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 20 जुलाई को 16 विभागों के सचिवों की विधानसभा में बैठक बुलाई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने इसके लिए कल देर रात लेटर जारी किया।



