पूरे परिवार का गला काटकर झोपड़े में डाला, फिर लगा दी आग, 19 साल का भतीजा निकला हत्यारा

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र से कल सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशू गुप्ता तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए थे। वहीं दुसरी ओर आसपास के गांवों के लोग भी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए थे। पुलिस ने मौके पर देखा कि 60 साल के पूनाराम, उसकी 55 साल की पत्नी भंवरीदेवी, पुत्रवधु धापूदेवी और 6 महीने की मासूम पौत्री मनीषा का शव एक झोपड़े में मिला था। अब इस पूरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा चंद घण्टों में करते हुए मृतक पूनाराम के भतीजे 19 वर्षीय पप्पुराम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पप्पुराम ने ही अपने चाचा पूनाराम और अन्य लोगों की हत्या कर शवों को झोपड़ी में डालकर जला दिया था। बताया जा रहा है कि पूनाराम भैराराम के एक भाई और हैं जिसका कोई उत्तराधिकारी नहीं है, और उसकी जमीन कहीं पूनाराम ना बेच दे, इस बात को लेकर विवाद था। इस दौरान भैराराम का एक बेटा जो कि गुजरात के सूरत में रहता था उसने पूर्व में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद भैराराम को लगातार इस बात को लेकर शक था कि उसके भाई पूनाराम ने उसकी हत्या करवाकर आत्महत्या का रंग दे दिया है।
इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एक तरफ जहां प्रदेश में इस घटना को लेकर राजनीति का दौर शुरू हो गया है, वहीं जाट समाज के लोग और परिजनों ने मृतकों के शव उठाने से इंकार कर दिया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कल एक ट्वीट कर इस मामले को प्रदर्शन की तरफ मोड़ दिया।
फिलहाल समझाइश का दौर जारी है लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है। वहीं ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे विधानसभा की कार्रवाई को छोड़कर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से समझाइश शुरू की। समझाइश का दौर अल सुबह 4:00 बजे तक चला लेकिन बात नहीं बनी।