छत्तीसगढ़राजनीति

मणिपुर तो बहुत दूर है हाँ घर जल रहा, विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन हो गया : नारायण चंदेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मणिपुर की घटना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। उनको छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को देखना चाहिए। उनकी सरकार में विधानसभा के सामने युवा नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार आँखें मूँदकर बैठी है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर को संभाले। पहले अपने प्रदेश की जनता की चिंता करे। मणिपुर तो बहुत दूर है। घर जल रहा है। यहां लोग अपनी मांगों को लेकर नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं और आज आप उनको सबको अपराधी करार दे रहे हैं। जो आपके खिलाफ बोलेगा, वह अपराधी है। क्या छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र नहीं है। क्या आपातकाल लग गया है। आपातकाल लगाने की घोषणा करवा दीजिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को और कांग्रेस के लोगों को पहले अपने घर को देखना चाहिए, जो वे नहीं देख रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है, किसके संरक्षण में हो रहा है। जनता सब देख रही है। बेमेतरा के बिरनपुर में जेहादी उन्माद में निर्दोष युवा को सरेआम मौत के घाट उतार दिया जाता है। पीड़ित के पिता द्वारा उन्मादियों के नामजद होने पर भी उन पर कार्रवाई नहीं होती। बस्तर में आदिवासी अस्मिता खतरे में है। कांग्रेस सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण हो रहा है। भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के आदिवासी की चिंता क्यों नहीं है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button