छत्तीसगढ़
छग : बांगो बांध में पलटी नाव, मछली पकड़ने गई महिला की डूबने से मौत

कोरबा। बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान के कारण बांगो बांध में नाव अनियंत्रित होकर पलटने से नाव में सवार महिला गहरे पानी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में नाव में मछली पकड़ने गई हुई थी, तभी यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लेमरू थाना इलाके के कांटाद्वारी की बताई जा रहे है। बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में पति-पत्नी नाव से मछली पकड़ने गए हुए थे। इस दौरान बारिश के साथ तेज आंधी तूफान के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे महिला फूलबाई कंवर (45 वर्ष) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने महिला के शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



