छत्तीसगढ़

“छत्तीसगढ़ के चिन्हारी” काव्य संकलन का विमोचन राज भाषा आयोग में

धमतरी – छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग कार्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर महंत सर्वेश्वर दास सभाकक्ष संचालनालय,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग घड़ी चौक रायपुर में स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के माई पहुना माननीय श्री अमरजीत भगत जी संस्कृति मंत्री छ.ग.शासन,पगरइत माननीय कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव छ.ग.शासन,खास सगा के रूप में श्री.अन्बलगन पी.सचिव संस्कृति विभाग छ.ग.शासन,श्री मनोज वर्मा फिल्म निर्देशक,श्री मती मधुमिता पाल टी.वी.उद्घोषिका,और आयोजक माननीय डॉ.अनिल कुमार भतपहरी सचिव छ.ग.राज भाषा आयोग,श्री विवेक आचार्य संचालक संस्कृति एवं राजभाषा विभाग,सुषमा गौरहा अनुवादक की गरिमामयी उपस्थिति में आयोग की ओर से प्रकाशित किताबों का
विमोचन किया गया।जिसमें श्री अशोक पटेल “आशु” जी की काव्य संकलन “छत्तीसगढ़ के चिन्हारी” का भी विमोचन किया गया।और उनके छत्तीसगढ़ी भाषा,साहित्य में योगदान देने के लिए उन्हें राजकीय स्मृति चिन्ह व राजकीय गमझे से सम्मानीत किया गया।और अतिथियों ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की।श्री पटेल “आशु”
जी पेशे से हिंदी के व्याख्याता हैं जो शा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेलौदी ब्लॉक मगरलोड जिला धमतरी में व्याख्याता-हिंदी के पद पर कार्यरत हैं।जिनका एक मात्र उद्देश्य है साहित्य सेवा करना।इनकी रचनाएँ पत्र-पत्रिकओं में सतत प्रकाशित होती रहती है।प्रकाशन की इस कड़ी में यह इनकी पांचवी किताब है।इनके इस उपलब्धि और सम्मान के लिए जन-प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र कुमार साहू (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड) राजेश साहू,घनश्याम साहू,व
साहित्यविद डॉ.शैल चंद्रा,सुशील वर्मा भोले,डोमन ध्रुव,व मित्रगण तिलक राम साहू,वासुदेव ठाकुर,नारायण प्रसाद साहू,संतोष कुमार साहू,जितेंद्र कुमार,सोफिया सैनिक, उषा किरण निर्मलजार पेमेश्वरी कंवर,शीत राम ध्रुव,भोलाराम सिन्हा,टिकेश्वर सिन्हा,महेन्द्र साहू,जीवन चंद्राकर,डोमेश्वर ध्रुव,श्याम सुंदर साहू,प्रमेश दीप मानिकपुरी,चिंता राम सिन्हा,आत्मा राम साहू, उनको हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button