रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रखर समाचार के प्रधान संपादक की कलाई पर प्राजक्ता बहन ने बांधी राखी

यह पावन पर्व कच्चे धागे का एक अटूट रिश्ता है — दीपक लखोटिया
भाई और बहन के बीच मर्यादा और सुरक्षा का माना जाता है यह विशेष पर्व — प्राजक्ता बहन
धमतरी – रक्षाबंधन के पावन पर पर प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया को प्रजापति ब्रह्म कुमारी की प्राजक्ता बहन ने धमतरी के दिव्य धाम में रक्षा सूत्र बांधा। प्राजक्ता बहन ने राखी की इस पावन पर्व को लेकर बताया कि भाई और बहन को बहन का यह पवित्र रिश्ता है जो रक्षाबंधन है ।इस त्योहार से समाज में फैली हुई गंदगी दूर हो, साथ हर माता बहन मेरी बहन है और हर भाई मेरा भाई है ।बंधन किसी को पसंद नहीं आता मगर यह पर्व मर्यादा के बंधन को दर्शाता है ।यह पवित्रता व बहनों की सुरक्षा का दिन है जिसे लेकर हर भाई बहन श्रेष्ठ है। वह श्रेष्ठ बन जाता है। यह हर एक संबंधों को गहरा व प्रेम भावनाओं को बढ़ाता है ,साथ ही रक्षाबंधन के इस अवसर पर प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया ने इस पर्व को लेकर संदेश देते हुए कहा कि यह पावन पर्व एक कच्चे धागे से जुड़ा हुआ है। यह एक पवित्र और मजबूत रिश्ता है ,जो एक भाई और बहन के बीच इस बांघे रखता है इसमें बहन ही नहीं परिवार की एक कन्या जब एक रक्षा सूत्र सभी को बांधती है। वह सभी के लिए मंगल कामनाओं को लेकर अपनी प्रेम रूपी मिठाई को लेकर सभी के मुंह में मिठास घोल देती है। यह कच्चा धागा भी अपने आप में एक मर्यादा, सुरक्षा सहित परिवार की खुशहाली को लेकर आता है ।पुराने समय से चला आ रहा हैं यह पर्व साथ उन्होंने पूरे प्रखर समाचार परिवार की तरफ से सभी क्षेत्रवासियों को इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाइयां दी।
