छत्तीसगढ़राजनीति

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण

रायपुर। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने, सिचाई क्षमता को दोगुना करने और धान का दो साल का बोनस देने का वादा अब तक पूरा नहीं कर पाई है ये सरकार। भूपेश बघेल की सरकार किसानों के दम पर ही बनी थी लेकिन पिछले 5 वर्षों में उन्होंने किसान भाइयों का ही दम निकाल दिया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों पर प्रशासनिक अत्याचार किए हैं। खेत का रकबा गिरदावरी के नाम पर कम कर दिया, बारदाने की व्यवस्था नहीं की और न ही पैसा लौटाया। वहीं वर्मी कंपोस्ट के नाम पर प्रति एकड़ 30 बोरी मिट्टी और कंकड़ खरीदने को मजबूर किया। खेती के लिए खाद बीज पर भी कांग्रेस सरकार ने माफिया राज चलाया।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में पीएससी 21 के आए परिणामों में भाई भतीजावाद करके, करोड़ों का भ्रष्टाचार करके युवाओं के सपनों को कुचला गया है। इसमें कांग्रेसियों के बेटे और रिश्तेदार ही चयनित हुए हैं। भाजयुमों ने इस भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास का घेराव व आंदोलन किया। पर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

भूमि पूजन और उद्घाटन कार्यक्रम

आदर्श नगर के अरविंद दीक्षित वार्ड में सनातनी समाज भवन 5 लाख, तेलुगु समाज भवन 5 लाख, रविदास समाज भवन 5 लाख रुपए का भूमि पूजन, छत्तीसगढ़ी समाज के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति। 55 लाख रुपए से अश्विनी नगर के सुंदर नगर वार्ड स्थित अश्विनी नगर स्कूल भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम। 10 लाख रुपए से बनने वाले भीम नगर के आंबेडकर भवन का भूमि पूजन के साथ सुंदर नगर के शिव बगीचा रुपए 14 लाख एवं आम बगीचा 10 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन। विपिन बिहारी सूर वार्ड में उद्घाटन और भूमि पूजन। गौरा चौरा वीरभद्र नगर में यादव समाज भवन, गाड़ा समाज भवन का भूमि पूजन। दुलारी नगर सामूदायिक भवन का भूमि पूजन। गभरापारा के तुका यादव गली में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन। मठपारा आदर्श नगर धोबी लाइन के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button