छत्तीसगढ़
श्रद्धा कपूर को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलावा

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई सितारों पर शिकंजा कसा है। रणबीर कपूर, कपिल शर्मा के बाद अब श्रद्धा कपूर का बुलावा आया है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को आज यानी 6 अक्टूबर को रायपुर के ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, कपिल शर्मा समेत बाकी सितारों को अलग-अलग तारीखों में ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
कहा जा रहा है कि ऐप के मालिक की शादी में शामिल होने वाले सितारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा जैसे सितारों का नाम भी सामने आ रहा है।



