स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष में रानी लक्ष्मी बाई बनी छात्राएं

विद्यार्थी परिषद की छात्रा दंड रैली
रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती में उनके सम्मान मे स्त्री शक्ति दिवस के रूप मे मनाती है। विद्यार्थी परिषद वर्षों से अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रा सशक्तिकरण के लिए काम करता है तथा इस वर्ष भी निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। रायपुर महानगर द्वारा सभी छात्र दंड रैली निकली गई जो बूढ़ा तलाब रायपुर से शुरु होकर रायपुर नगर निगम परिसर मे समाप्त हुई।
अभाविप रायपुर महानगर सह मंत्री निशा नामदेव ने कहा छात्रा दंड यात्रा में छात्राएं रानी लक्ष्मी बाई के स्वरूप में समाज तक यह बात पहुंचाना चाह रही की हर स्त्री अपने व अपने देश के सम्मान में दंड उठा सकती है और दंड का प्रहार भी कर सकती है हमारा उद्देश्य है की प्रदेश में बढ़ते अपराध को देख कर महिलाओं को सशक्त करना। एबीवीपी के माध्यम से हमने एक शुरुवात की है। इस कार्यक्रम में महानगर मंत्री श्री प्रथम फूटाने, भाव्या शुक्ला, प्रगति फूटाने सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।