छत्तीसगढ़
ठेकेदार के काम मे लापरवाही
धमतरी — बिरगुडी से कसपुर मार्ग चौड़ीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण भी करना है लेकिन ठेकेदार के द्वारा अभी तक नाली नहीं बनाने और मिट्टी मुरूम नहीं डालने से आए दिन बेलरगांव के मुख्य मार्ग में कई लोग रोड में गाड़ी चढ़ाते हुए एवं साइड देते हुए दुर्घटना का शिकार हो रहे है । एवं थोड़ा भी बारिश होने पर नाली नहीं बनने से रोड किनारे और घर एवं दुकान के सामने पानी भरने से घर वाले एवं दुकानदार परेशान हैं ,ठेकेदार व ठेकेदार के मुंशी को इसकी जानकारी के लिए फोन लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलता आखिर इसके जवाबदेही कौन होगा ।अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी है यह पूछ रहे हैं उस क्षेत्र के लोग।




