बगदेही में बीती रात तीन घरों में चोरी से मचा हड़कम्प

सोने चांदी और नगदी समेत करीब पौने दो लाख के माल पर हाथ साफ

धमतरी – ग्राम बगदेही में बीती रात तीन घरों में चोरी की वारदात से हड़कम्प मच गया है।अज्ञात चोरों ने छत और बाड़ी तरफ से मकान में प्रवेश कर कमरे का दरवाजा खोल वहां रखे सोने, चांदी की जेवरातों एवं नगदी समेत करीब पौने दो लाख के माल पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गया।घटना की जानकारी होने पर थाना पहुंच चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिस पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर साइबर सेल की मदद लेकर चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
ग्रामीणों एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुरुद थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम बगदेही में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।यहां करीबन रात्रि 12 से 3 बजे बीच तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।बताया गया है कि प्रार्थी रेखराम पिता दुलार सिंग साहू 29 साल के बाजार पारा के मकान में अज्ञात चोर छत की ओर से घर में प्रवेश किया।यहां उनके कमरे का दरवाजा खोल भीतर आलमारी में रखे 5 जोड़ी चांदी की पैर पट्टी 7 हजार,2 जोड़ी सोने की मंगलसूत्र 10 हजार,10 जोड़ी चांदी की बिछिया 10 हजार,1जोड़ी सोने की झुमका 10 हजार, 4 नग चांदी की रिंग 2 हजार,2नग सोने की अंगूठी 3 ग्राम 5 हजार,1 नग सोने की लाकेट 2 हजार,1नग चांदी का सिक्का 1 हजार, 3 जोड़ी चांदी की चूड़ी 5 सौ रुपये ,1 मोबाइल फोन कीपैड 1 हजार तथा 54 हजार नगदी समेत करीबन 1 लाख के सामानों को ले उड़े।इसी तरह यहां के शारदा चौक में स्थित प्रार्थिया राधिका पति तुलेश्वर साहू 22 के मकान में चोर बाड़ी की ओर से प्रवेश किया और बेड रूम में पहुंच वहां ड्रेसिंग टेबल में रखे 2 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी 8 हजार,3 जोड़ी बिछिया 5 सौ रुपये,1 चांदी की अंगूठी 5 सौ रुपये,1 नग मोबाइल 8 हजार तथा 18 हजार नगदी समेत करीब 35 हजार की चोरी कर चंपत हो गया।तीसरी वारदात शारदा चौक निवासी योगेश्वर पिता बैसाखू राम साहू 25 वर्ष के घर हुई।जहां चोरों ने पिता जी के कमरे में बैग पर रखे नगदी 10 हजार ले उड़े।वारदात के दौरान प्रार्थी गण अपने अपने कमरे में सोए हुए थे।जो चोरी के दरम्यान आहट सुनाई देने पर उठे।तब तक चोर अपना काम तमाम कर भाग चुके थे। बताया जाता है कि अनक राम साहू के कपड़ा दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया है।लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला।इस तरह एक रात गांव में तीन घरों में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।इस तरह करीबन पौने दो लाख की चोरी हुई है।जिसकी रिपोर्ट रविवार को कुरुद थाना पहुंच प्रार्थियों के द्वारा लिखाई गई है।जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ धारा 457,380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर साइबर टीम के साथ पतासाजी में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी के के बाजपेयी ,बिरेझर चौकी प्रभारी तिवारी दलबल के साथ मौके ए वारदात पर पहुंच जायजा लिया।एसडीओपी बाजपेयी ने चोरी की वारदात का पुष्टि करते हुए चोरों की संख्या एक से अधिक और आसपास के होने की आशंका जताते हुए जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।




