कांग्रेस की समीक्षा बैठक में उठी भितरघातियों के निष्कासन की मांग,कुरुद विधानसभा में हुई हार के कारण गिना कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास
धमतरी — प्रदेश में सत्तारूढ़ रही भूपेश बघेल सरकार की 75 प्लस के साथ जीत का दावा करने वाली कांग्रेस की एक तरफा हुई हार की वजह ढूढने अब पार्टी की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है।इसी के तहत कुरुद में भी कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई।जिसमें मेहनतकश कार्यकर्ताओं का दर्द छलक पड़ा।उन्होंने हार का ठिकरा कुछ क्षेत्रीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर फोड़ते हुए भितरघात करने का आरोप लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की मांग किया।वहीं इस दौरान आरोप प्रत्यारोप से आहत होकर कई नेता,नेत्री एवं कार्यकर्ता रो पड़े।साथ ही तारणी नीलम चन्द्राकर भी भावुक हो गई।
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों के अलावा कुरुद विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी तारणी नीलम चन्द्राकर की करारी हार हुई है।प्रदेश में सरकार रहते हुए भी पार्टी प्रत्याशी की हुई पराजय की समीक्षा करने कुरुद स्थित मेसर्स हनुमान एग्रो के यार्ड में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक बुलाई गई।जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व जिला के नेताओं के समक्ष पार्टी के कुछ क्षेत्रीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों एवं उनके समर्थकों के द्वारा प्रत्याशी के पक्ष में काम नही करने तथा भितरघात करने की बात कही।जिसमें प्रमुखता से पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर का नाम सामने आया।कार्यकर्ताओं ने बताया कि बूथ लेबल पर भी कई कांग्रेसी काम नही किए है।जिससे जिम्मेदार पदों पर आसीन लोगों के नगर, गांव, क्षेत्र में पार्टी की हार हुई है।जिसके जिम्मेदार उन्हें ठहराते हुए पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई।साथ ही ऐसा नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव में काम नही करने की बात कही गई।कुछ कार्यकर्ता स्थानीय मैनेजमेंट की खामियां गिना हार की वजह बताई।तो कुछ बाहर निकल बताया कि तारणी नीलम चन्द्राकर द्वारा नाराज नेताओं को मनाने की सिर्फ औपचारिकता निभाई गई है।जिसके चलते चुनाव में उनकी दूरी रही।
कार्यकर्ताओं के बाद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि पार्टी या प्रत्याशी से किसी भी को कोई नाराजगी थी तो वे खुलकर बगावत करते। लेकिन पार्टी में रहकर जयचंद की भूमिका निभाया और प्रत्याशी के पक्ष में काम नही किया गया है।जिससे प्रत्याशी नही अपितु कांग्रेस पार्टी की हार हुई है।ऐसे लोगों पर निष्कासन की कार्यवाही होना चाहिए।इसके अलावा भाजपा के मोदी गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना के साथ भाजपा प्रत्याशी के धन, बल भी हार की वजह बनी। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि इस बार के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के रूप में दमदार,सशक्त हीरा उतारा था।जो पूरी रणनीति के साथ चुनाव लड़ा।बावजूद हार जाना, दुर्भाग्य है।लेकिन ये सब चलता रहता है।चुनाव की प्रक्रिया है।कार्यकर्ताओं अपनी भड़ास निकाली और शिकवा शिकायत की।इसका निराकरण प्रदेश संगठन का मामला है।क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तारणी चन्द्राकर ने चुनाव में मिली सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश, जिला और क्षेत्रीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार जताते हुए भावुक हो गई।जिसे ढांढस बंधाया गया। समीक्षा बैठक में आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व लोकसभा प्रभारी समलेन कामदार तथा जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव विनोद तिवारी ने सभी की बातें व शिकवा शिकायतें सुन पार्टी फोरम तक बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया।बैठक के दौरान एक महिला पंच द्वारा लगाई गई पार्टी विरोधी आरोप से आहत हो जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू अपनी सफाई देते हुए पार्टी नेताओं के सामने रो पड़ी।वहीं मगरलोड ब्लॉक के कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष की चुप्पी पर उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई।तारणी की हार पर कई कार्यकर्ताओं की दर्द भी छलक पड़ी और वे अपनी आसूं नही रोक पाए। अंत में भखारा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे को श्रद्धांजलि दी गई।जिसके बाद बैठक का आभार व्यक्त ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया।बैठक में पूर्व विधायक लेखराम साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रभात राव मेघावाले, सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सदस्य गोविंद साहू, सुमन संतोष साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,मगरलोग ब्लॉक अध्यक्ष डिहू राम साहू, डॉ गिरीश साहू,ईश्वरी थानेश्वर तारक,बिसाखा साहू,रेखा साहू, रमेशर साहू,सोहेंद्र सिंग गुरुदत्ता, बसंत साहू, प्रमोद साहू, मनीष साहू, देवव्रत साहू, मोतीलाल सिन्हा, देवेंद्र चन्द्राकर,डॉ मोहन सिंह हरदेल,बिसौहा राम साहू, राजू साहू,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नगर,जनपद अध्यक्ष और छाया विधायक, जिला उपाध्यक्ष बैठक से रहे नदारत
कांग्रेस के समीक्षा बैठक में कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, छाया विधायक लक्ष्मी कांता हेमन्त साहू और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भरत नाहर नदारत रहे।जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बैठक में नही आना इनके ईमानदारी निष्ठा और पार्टी विरोधी कार्यो की ओर संकेत करता है ।जबकि उन्हें बैठक की विधिवत जानकारी दी गई थी।
बैठक समाप्ति के बाद जिला अध्यक्ष लोहाना और लोकसभा प्रभारी कामदार से समीक्षा बैठक में हार की वजह पूछने पर कहा कि ये सब चलता रहता है।घर परिवार की बात है, सब ठीक कर लिया जाएगा ।
