छत्तीसगढ़
नवकार महिला मंडल ने बांटे ऊनी वस्त्र
धमतरी — नवकार महिला मंडल द्वारा ठंड को देखते हुए इतवारी बाजार,सरकारी अस्पताल में ऊनी वस्त्र व कपड़े सहित टॉप, कंटोप का वितरण किया । नवकार महिला मंडल असहाय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है ।डॉक्टर रिहाना कदीर ने मंडल को बहुत-बहुत साधु वाद धन्यवाद दिया ,इस अवसर पर डॉक्टर रिहाना कदीर, सिस्टर जानकी अस्पताल के सभी सदस्य एवं मंडल के सरला,संतोष मिनी, कुसुम गोलछा, दुर्गा छाजेड़, शशि पींचा,इंदु जैन सहित सभी मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।




